वानखेड़े में आमने सामने होगी मुंबई-हैदराबाद, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

वानखेड़े में आमने सामने होगी मुंबई-हैदराबाद, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 55वां मैच आज 6 (अप्रैल) सोमवार को सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को कोलकता नाईट राइडर्स ने हराया था. वहीं सनराईजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI और हेड टू हेड रिकॉर्ड.

बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल (SRH vs MI) IPL में कुल 22 मैच खेले गए हैं. जिसमें सनराईजर्स हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां पर भारी रहा है. हालांकि, टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खराब है. मुंबई की टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है. वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उनका क्वालीफाई करना मुश्किल है. वहीं सनराईजर्स हैदराबाद की बात करें तो वे 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, जेराल्ड कोएत्जे, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), पीयूष चावला, मोहम्मद नबी, तिलक वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, टी नटराजन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार.

Leave a Reply

Required fields are marked *